best news portal development company in india

पीएम मोदी थाईलैंड के लिए हुए रवाना, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

SHARE:

पीएम मोदी थाईलैंड के लिए हुए रवाना
Image Source : INDIA TV
पीएम मोदी थाईलैंड के लिए हुए रवाना

बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी। 

श्रीलंका भी जाएंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद, वो श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।”

थाईलैंड के राजा और रानी से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (जिन्हें रामा दसवें के नाम से भी जाना जाता है) और रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे। मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है। यह जगह लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के अलावा, यह मंदिर अपने चारों ओर मौजूद बुद्ध की असंख्य प्रतिमाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। यह थाईलैंड में सार्वजनिक शिक्षा के लिए पहला केंद्र था, जहां विज्ञान, धर्म और साहित्य के पाठ्यक्रम उपलब्ध थे।

जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है। थाईलैंड सरकार में विदेश मामलों की स्थायी सचिव एक्सिरी पिंटारुची ने कहा कि ‘सक्रिय, लचीला और खुला बिम्सटेक’ विषय, इस क्षेत्रीय समूह की थाईलैंड की अध्यक्षता का मुख्य आकर्षण है। ‘विजन’ दस्तावेज का उद्देश्य बिम्सटेक सहयोग के लिए स्पष्ट दिशा और लक्ष्य निर्धारित करना, इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं की पहचान करना, बिम्सटेक को शांति, स्थिरता और आर्थिक स्थिरता के क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देना तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने को लेकर सहयोग बढ़ाना है।

बिम्स्टेक क्या है?

BIMSTEC (बिमस्टेक) यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation, जो बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल है। यह अंतर्राष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यामार, थाईलैंड हैं।

यह भी पढ़ें:

चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा ‘आप दुनिया के हर नेता से कर सकते हैं बात’

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान से दुनिया के देशों में हड़कंप, जानें किसने क्या कहा

Latest World News

Source link

Leave a Comment

Pelli Poola Jada Accessories
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई